घर खरीदने से पहले जान ले / ghar kharidne se pahle kya kya dekhna chahiye

घर खरीदने से पहले जान ले जरुरी बातें :- 

अपना घर होना हर किसी का सपना होता हैं चाहे वो छोटा हो या बड़ा | अपने घर में रहने का अलग ही मजा हैं , ना कोई रोक  - टोक , ना किसी की कहा -सुनी | अपने घर का सपना जब हकीकत में बदलता है तो सब चाहते हैं कि वह सब हंसी -खुशी रहें | लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है अन्यथा बाद में आपको पता चले की सारी मेहनत की कमाई ऐसे ही वेस्ट हो गयी और ख़ुशी की बजाये दुःख आपके जीवन में घर कर गया | 

हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप अपना जीवन खुशियों से भर सकते है और जिंदगी का हर लम्हा आनंद से गुजार सकते हैं | घर खरीदने से पहले निम्न लिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए | 



क्या देखना चाहिए :-


1.  जिस जगह आप घर खरीद रहें हैं सबसे पहले वहाँ की जमीन देखनी चाहिए , मिट्टी का रंग लाल , पीला और मिट्टी पथरीली नहीं होनी चाहिए , क्योंकि ऐसी जमीन में रहने से परिवार में तना -तनी रहती हैं , पूरा परिवार एक - दूसरे को नापसंद करने लग जाता हैं | इसलिए ऐसी जमीन लेने से बचना चाहिए | 



2. आप जिस घर को खरीद रहे है उसकी दीवारों को देखना चाहिए कि उनमें पीपल या बड़ तो नहीं उगे हुए हैं , क्योंकि ऐसा घर भी सही नहीं होता , ऐसे घर में रहने से परिवार वालों का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता | 



3. जिस जमीन को आप खरीद रहे हैं वहाँ पर घास , झाड़ी , कोयला ,राख या कोई हड्डी आदि नहीं होने चाहिए , क्योंकि ऐसी जमीन पर नेगेटिव एनर्जी होती हैं यहाँ पर घर नहीं बनाना चाहिए और बना हुआ है तो वहाँ भी नहीं रहना चाहिए | 


4. यदि कोई मकान या प्लॉट तिकोना हो या किसी तिकोने या चौराहे पर हो तो वहाँ भी अपना घर नहीं बनाना चाहिए , क्योकि ऐसी जगह पर नेगेटिव एनर्जी ज्यादा होती हैं | बंद गली के अंतिम मकान में भी नहीं रहना चाहिए क्योंकि वहाँ हवा आर - पार नहीं होती और जहाँ हवा आर - पार नहीं होती वहाँ पर वहाँ रहने वाले लोगों का स्वास्थय अच्छा नहीं रहता | 

5. आपने शमशान, हस्पताल, पब या क्लब, बार, शराब की दुकान और बूचड़खाना आदि के पास भी अपना मकान नहीं बनाना चाहिए | 

6. बाकि आप लोग खुद समझदार हो... गली, पड़ोस, पार्क, पानी, बिजली, वहां का माहौल आदि सब देख कर अपना फैसला लें | 

हमारे और ब्लोग्स पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें |

https://earnforbody.blogspot.com/

Blogger द्वारा संचालित.