gtag('config', 'G-NV7T97H7MW'); भवन के छज्जे कैसे होने चाहिए / ghar ke chajje kis disha me hone chahiye - वास्तु ज्ञान

भवन के छज्जे कैसे होने चाहिए / ghar ke chajje kis disha me hone chahiye

भवन के छज्जे कैसे होने चाहिए  / ghar ke chajje kha hone chahiye :- 

आज-कल हर घर में छज्जे निकलना एक फैशन -सा हो गया है कोई किसी डिज़ाइन के छज्जे निकालता है तो कोई किसी दूसरे डिज़ाइन के | असल में घर में छज्जों का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है क्योंकि इससे घर की सुंदरता भी बढ़ती है और वास्तु के हिसाब से भी बहुत जरुरी होता हैं | 



किसी भी मकान में छज्जे कैसे और किस डिज़ाइन में बनाने चाहिए ये हमें वास्तु ज्ञान से पता चलता हैं | छज्जे बनाते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए | 

महत्वपूर्ण जानकारी :-  

* आपको एक गूढ़ बात बताता हूँ , जिन घरों में चारों तरफ छज्जे निकले होते हैं उन घरों में वास्तु दोष होता ही नहीं | 
* किसी मकान में यदि पश्चिम दिशा में छज्जा बना हुआ होता है तो यह जरुरी हो जाता है कि उस मकान के पूर्व दिशा में भी उसी प्रकार का छज्जा बना हो | ठीक उसी प्रकार यदि दक्षिण दिशा में छज्जा बना रखा हो तो उसके विपरीत उत्तर दिशा में भी छज्जा बनाना जरुरी हैं | बस ध्यान ये रखना है कि विपरीत दिशा वाले छज्जे उनसे थोड़े निचे तथा लम्बाई भी थोड़ी कम रखनी चाहिए  | 
* बालकनी की लम्बाई उत्तर -पूर्व दिशा में ज्यादा तथा दक्षिण -पश्चिम दिशा में कम रखनी चाहिए | 
* निचे झुके हुए छज्जे मकान के तीन तरफ बना सकते है लेकिन दिशा का ध्यान रख कर |  उत्तर -पूर्व -दक्षिण में या उत्तर -पूर्व -पश्चिम में | 
* अगर हम छज्जों पर फूल या कोई सूंदर बेल आदि लगाते हैं तो वो भी वास्तु के अनुसार अच्छा होता है | 


सावधानी :-  

* पूर्व और दक्षिण दिशा में तथा उत्तर और पश्चिम दिशा में छज्जे नहीं बनवाने चाहिए, इनसे घर के सद्श्यों का स्वास्थ ठीक नहीं रहता | 
* पश्चिम और दक्षिण दिशा झुके हुए छज्जे भी सदश्यो के ख़राब स्वस्थ को इंडीकेट करते हैं | 

कहाँ और कैसे होना चाहिए :-



पूर्व दिशा का छज्जा और उत्तर दिशा का छज्जा बहुत ही शुभ माना गया है क्योंकि पूर्व दिशा में छज्जा होने से घर के पुरुष सदश्यो के स्वास्थ को उत्तम रखता है और उत्तर दिशा का छज्जा घर की महिलाओं का स्वास्थ ठीक रखता है | इसलिए इन दोनों दिशाओं में छज्जे बनाना अति उत्तम माना गया है | 

हमारे द्वारा प्रयोग में लायी गयी सभी फोटो /तस्वीर पर हमारा कोई अधिकार नहीं है, सिर्फ कॉन्टेंट को समझाने के लिए प्रयोग की गयी है |

https://earnforbody.blogspot.com/





Blogger द्वारा संचालित.