ऑफिस के लिए वास्तु टिप्स :-
आज - कल वास्तु का उपयोग केवल घरों में ही नहीं बल्कि ऑफिस में भी भली - भांति किया जाता हैं | यदि ऑफिस वास्तु के अनुसार नहीं होता है तो उसका नेगेटिव असर वहाँ काम करने वाले हर कर्मचारी पर पड़ता हैं | आपने देखा होगा की कुछ ऑफिस देखने में तो बहुत सूंदर बनाये होते हैं पर कुछ टाइम के बाद वो बंद भी हो जाते हैं क्योंकि वो चल नहीं पाते | कई बार बहुत परिश्रम के बाद और बहुत सारा पैसा लगाने के बाद भी सफलता कोसों दूर रहती हैं |इसका मुख्य कारण ऑफिस का वास्तु के अनुसार नहीं बना होना भी हो सकता हैं | यदि ऑफिस वास्तु के अनुसार बना हो तो कम समय में और कम पूँजी के साथ अच्छा मुनाफा कमाया जाता सकता हैं |
यहां हम आपको ऑफिस कैसे होना चाहिए और कहाँ - कहाँ पर किसकी कुर्सी होनी चाहिए , ये सब पूरी विवरणता के साथ बताएंगे |
![]() |
ऑफिस फोटो |
कहाँ और कैसे होना चाहिए :-
वास्तु के अनुसार ऑफिस का मैन डोर नार्थ - ईस्ट दिशा में शुभ माना गया हैं | इसके साथ - साथ निम्न बातों को भी ध्यान में रख कर ऑफिस का निर्माण करना चाहिए |
* सबसे पहले ऑफिस के बाहर एक खूबसूरत साइन बोर्ड लगाना चाहिए जिससे ऑफिस की प्रसिद्धि बढ़ती हैं |
* लकड़ी और संगमरमर की हरे रंग की कुर्सी पर बैठ कर काम करने से अच्छा मुनाफा होता हैं , लोहे और एल्युमीनियम की कुर्सी से कारोबार मंदा चलता हैं और अचानक से हानि का सामना करना पड़ता हैं |
* अगर लोहे की कुर्सी है तो उसके निचे लकड़ी का ठोस पटरा रखें , और हमेशा कुर्सी पर लाल , हरे या पिले रंग का आसन या कुशन रखें इससे कार्य क्षैत्र में विस्तार होता हैं और धन के नये -नये स्त्रोत बनते हैं |
* ऑफिस का आकार वर्गाकार या आयताकार ही होना चाहिये | ऑफिस मालिक को सॉउथ या वैस्ट दिशा में 2 - 3 इंच की जगह छोड़ कर बैठना चाहिए |
* मालिक की कुर्सी के पीछे कोई खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए , बल्कि ठोस दीवार होनी चाहिए | बॉस के पीठ पीछे ऊँची ईमारत या बर्फ के ऊँचे पहाड़ का चित्र लगाना चाहिए इससे बॉस की अपने कर्मचारियों और ग्राहको पर कंट्रोल रहता हैं |
* मालिक और कर्मचारियों को अपने ऑफिस में प्रवेश करते हुए पहले, प्रणाम करके अपना दाहिना पैर पहले अंदर रखना चाहिए |
*
- * ऑफिस का रिसेप्शन काउंटर बाईं तरफ ( नॉर्थ -ईस्ट ) और इंतजार करने का स्थान दाहिनी ओर हो तो वास्तु की दृष्टि में यह बहुत अच्छा माना जाता है।
- * ऑफिस में यदि इंतजार करने या वेटिंग रूम की जगह बनाना कठिन हो तो, आने वाले लोगों के लिए मालिक या अधिकारियों के केबिन के बाहर सौफासेट या कुर्सियों को पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार से सटा कर रखा जा सकता है।
- * वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऑफिस के मालिक और सर्वोच्च व्यक्ति का केबिन दक्षिण या पश्चिम भाग में बनाना उचित माना जाता है। इसके अलावा मालिक की कुर्सी का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर और आगन्तुकों का मुंह पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर होना भी अच्छा माना जाता है।
- * ऑफिस का पेन्ट्री या जहां सारा सामान रखा जाता है वह दक्षिण-पूर्व दिशा में बनाना वास्तु की दृष्टि से अच्छा माना जाता है।
- * निम्न फोटो को देख कर आप स्वं अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन -
- सी चीज कहाँ पर होनी चाहिए |
- क्या नहीं होना चाहिए :-
- * किसी भी हालात में आपका कंप्यूटर या लॅपटॉप साइड की टेबल पर नहीं रखना चाहिए , काम करते हुए आपका मुख हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में ही होना छह\चाहिए |
- * ऑफिस अंदर दीवारों पर कभी भी गहरे रंगो का प्रयोग नहीं करना चाहिए , हमेशा हल्के रंग और पर्दो का प्रयोग होना चाहिए |
- * यदि ऑफिस में कोई बीम या लोहे या लकड़ी की छड़ हो तो उस पर फॉल्स सीलिंग करवा लेनी चाहिए |
- * ऑफिस फर्नीचर में काले रंग का प्रयोग बहुत ज्यादा नहीं करना चाहिए |
- * टेबल पर हमेशा शीशे के पेपर वेट का ही उपयोग करना चाहिए किसी और धातु का नहीं |
- हमारे और ब्लोग्स पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें |
Post a Comment