तरक्की और धन समृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र के 3 शानदार उपाय
तरक्की और धन समृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र के 3 शानदार उपाय
1. स्वस्तिक का मैन गेट पर होना बहुत ही जरुरी :-
भारतीय संस्कृति में स्वस्तिक का विशेष महत्व प्राप्त है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मेन गेट के ऊपर सिंदूर से स्वास्तिक चिन्ह बनाएं। यह चिन्ह नौ अंगुल लंबा और नौ अंगुल चौड़ा होना चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है, साथ ही रोग, शोक में कमी आती है।
स्वस्तिक हमेशा बाहर से अंदर की तरफ बनाना चाहिए और और चारों खानों में बिन्दु लगाना बहुत ही जरुरी है I
घर के मैन दरवाजे पर गणेश जी और श्री पंचमुखी हनुमान जी की फोटो लगाने से नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं करती I
मैन गेट पर अंदर और बाहर दोनों तरफ फोटो होनी चाहिए , किसी की भी पीठ घर के अंदर की तरफ नहीं होनी चाहिए I
2. शंख बजाना से पॉजिटिव एनर्जी घर में आती है :-
अपने घर के मंदिर में घी का एक दीपक हर रोज जलाएं और शंख की ध्वनि तीन बार सुबह और शाम के समय करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकल जाती है और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
सुबह शाम घर में शंख बजाने से भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है I
3. घर में साफ सफाई रखना चाहिए :-
घर में जाले का होना भी शुभ नहीं होता , इनकी समय समय पर सफाई करते रहना चाहिए
हर वक्त प्रभु को याद करते रहें , भगवान सब कुशल मंगल रखेंगे ।
Post a Comment