घर का मुख्य दरवाजा भी कर सकता है आपको कंगाल , जानिए इससे बचने के उपाये vastu tips for main door
घर का मुख्य दरवाजा भी कर सकता है आपको कंगाल , जानिए इससे बचने के उपाये vastu tips for main door
घर के मुख्य द्वार पर क्या रखना शुभ माना जाता है :-
पीपल, अशोका और आम के पतों की माला बना कर घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर बांधना शुभ माना जाता हैं । मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं । घर के मेन गेट पर देवी लक्ष्मी और कुबेर भगवान की फोटो लगाना बेहद शुभ माना जाता है ।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगाना भी शुभ माना जाता हैं । इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा हमेशा बनी रहती है। वास्तु कहता है कि अगर इसे सही तरीके से लगाया जाए तभी पूर्ण लाभ मिलता है। वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार अगर दक्षिण या उत्तर दिशा में हो तभी गणेश जी की प्रतिमा लगाएं।
घर के मुख्य द्वार पर क्या रखना अशुभ माना जाता है:-
मेन गेट के सामने कभी भी कूड़ा करकट का ढेर नहीं होना चाहिए । ऐसा करने से आपकी प्रतिष्ठा तो गिरती ही है। साथ ही आपके परिवार के भी बीमारियों के चंगुल में फंसने की आशंका होती है। वास्तुविदों के मुताबिक, घर के मेन गेट के सामने कभी भी कोई धार्मिक स्थल नहीं होना चाहिए जैसे मंदिर, मस्जिद या चर्च आदि ।
Post a Comment