सुख - शांति के लिए फेंगशुई उपाये / laughing buddha benefits in hindi

सुख - शांति के लिए फेंगशुई उपाये / फेंगशुई टिप्स  :-


जिस प्रकार भारत में ज्योतिष विज्ञान को मानते हैं उसी प्रकार चीन में फेंगशुई को माना जाता हैं | चीन का ज्योतिष शास्त्र 5 तत्वों से मिलकर बना है , अग्नि , पृथ्वी , धातु , जल  और काष्ठ |  चीनी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार संसार की हर वास्तु को इन पांचो के साथ जोड़ा जा सकता है | इसलिए फेंगशुई की वास्तुकला में इन पांचो तत्वों का बहुत महत्व माना गया हैं |

यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जो सुख  - समृद्धि बढ़ाने के लिए चाइना में  भी इस्तेमाल किये जाते हैं | इनको अपनाकर हम भी कुछ फायदा पा सकते हैं |



सबसे पहले घर के हर सदस्यों को घर की साफ - सफाई का ध्यान रखना चाहिए | घर का हर सामान अपने उचित स्थान पर होना चाहिए | घर का रंग - रोगन अच्छी स्थिति में होना चाहिए | घर का फर्नीचर साफ -सुथरा और अच्छी कंडीशन में रखना चाहिए | खिड़की - दरवाजों के शीशे आदि साफ तथा बिना टूटे हुये होने चाहिए | क्योकि घर की साफ - सफाई का परिवार के सद्श्यों के स्वास्थ पर  विशेष प्रभाव पड़ता हैं |
हँसना किसे अच्छा नहीं लगता अर्थात हर किसी को लगता है | हँसते हुए इंसान से हर कोई दोस्ती करना चाहता हैं, जी हाँ। .. यहां हम आज बात करेंगे हँसते हुए बुद्धा की |

लाफिंग बुद्धा :- 

लाफिंग बुद्धा 
आप सभी ने हर दूकान , ऑफिस ,हॉस्पिटल आदि जगहों पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखी हुयी देखी होगी | ये मूर्ति क्यों रखते हैं इसके बारे में हम बताते हैं।|

* लाफिंग बुद्धा को घर के प्रवेश द्वार के पास अंदर की तरफ रखना चाहिए जो घर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को दिखाई दें | 
* हमेशा हँसते हुए बुद्धा को ही घर में रखना चाहिए | 
* बैग लिए हुये बुद्धा को दुकान या ऑफिस में रखना चाहिए और ध्यान रहे उसका बैग खाली ना हो उसमें कुछ सामान डाल देना चाहिए जो कि बाहर तक दिखाई दें | 
* धातु से बना हुआ बुद्धा अगर हम रखते हैं तो इससे घर के सदस्यों की निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाती हैं | इसको हमेशा ऊंचाई पर रखना चाहिए तथा धुल - मिटटी नहीं होनी चाहिए | इन मूर्तियों की पूजा कभी भी नहीं करनी चाहिए |
* लाफिंग बुद्धा को किसी स्टूल या मेज पर ढाई से तीन फ़ीट की ऊंचाई पर ही रखना चाहिए | 
* लाफिंग बुद्धा बच्चों के साथ बैठे हुए हैं तो इससे घर में संतान सुख की कामना की जाती हैं | 
* नाव पर बैठे हुए बुद्धा भी ऑफिस की टेबल पर रखना शुभ होता हैं मगर ध्यान रहे ये नाव ऑफिस के अंदर आती हुई दिखाई देनी चाहिए | 
* घर में बुरी ताकतों से बचाव के लिए ड्रैगन पर बैठे हुए बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए | 
* जिस बुद्धा के हाथ में एक सोने का सिक्का और दूसरे हाथ में पंखा {बीजणा} होता हैं वो घर में खुशहाली लेकर आते हैं | 
* धन की पोटली कंधे पर लिए हुए लाफिंग बुद्धा भी घर और ऑफिस दोनों के लिए शुभ माने जाते हैं | 
* ध्यान लगाये हुए बुद्धा की मूर्ति घर में रखने से घर का माहौल शांतिपूर्ण बनता हैं | 

सावधानी :-

* लाफिंग बुद्धा को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए | 
* इनको कभी भी बाथरूम , ड्राइंग रूम ,टॉयलेट या बैडरूम में नहीं रखना चाहिए | 
* जिस प्रकार हम भगवान की फोटो को किसी साफ -सूंदर जगह पर रखते है इनको भी ऐसी ही रखना चाहिए बस इनको पूजना नहीं हैं | 
* लाफिंग बुद्धा की खंडित या टूटी हुयी मूर्ति घर और ऑफिस में नहीं रखनी चाहिए |  



Blogger द्वारा संचालित.