बैडरूम कहाँ और कैसे होना चाहिए / Bedroom kaise bnaye

बैडरूम कहाँ और कैसे होना चाहिए :-


यदि पति - पत्नी की आपस में बनती नहीं हैं और हर रोज लड़ाई होती है तो इसका मुख्य कारण आपके बैडरूम का सही दिशा में ना होना भी हो सकता हैं क्योकि इससे वास्तु दोष होता हैं |

किस दिशा में हो बैडरूम :-



बैडरूम हमेशा घर की साउथ - वैस्ट  या नार्थ - वैस्ट दिशा का ही शुभ माना गया हैं जो दोनों के लिए फायदेमंद होता हैं, क्योंकि नार्थ - ईस्ट देवी - देवताओं की दिशा होती हैं, इस दिशा में बैडरूम शुभ फल प्रदान नहीं करता और धन की हानि होती हैं और सभी कार्यों में असफलता मिलने की सम्भावना बढ़ जाती हैं |

क्या करना चाहिए :-


* ध्यान रहे हमेशा पत्नी को अपने पति के लेफ्ट साइड सोना चाहिए |
* हमेशा साउथ या ईस्ट  दिशा में सिर करके सोना चाहिए |
*  हमेशा अपने बैड के निचे मोर पंख रखना चाहिए |
* कमरे में युगल पक्षी की फोटो लगानी चाहिए, इससे आपस में प्रेम बढ़ता हैं |
* आपस में प्रेम सदा बना रहे उसके लिए चांदी की कटोरी में कपूर रखें |
* बैडरूम के अंदर हल्की गुलाबी रंग की रोशनी होने से आपस में प्रेम बना रहता हैं |
* बैड के सामने कोई भी दर्पण नहीं होना चाहिए यदि हैं तो उसको ढक देना चाहिए, इससे नेगेटिव एनर्जी आपके पास नहीं आएगी |
* कोशिश करें कि बैडरूम में बाथरूम न बनवायें, यदि संभव न हो तो नार्थ - वैस्ट में बनवा सकते है | और फिर उसको हर पूर्णिमा या फ्राइडे को नमक के पानी से बाथरूम धोना चाहिए |
* बैडरूम में मंदिर नहीं बनाना चाहिए सिर्फ श्री राधा -कृष्ण की फोटो लगा सकते हैं , मंदिर कहाँ होना चाहिए इसके लिए हमने अलग से एक ब्लॉग लिखा हैं आप उसको निम्न लिंक से पढ़ सकते हैं |

* आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए एक बाउल में पवित्र क्रिस्टल को चावल के दानों के साथ रखना चाहिए |
* यदि गलत दिशा में बैडरूम हो तो हंसो के जोड़े का फोटो रखना चाहिए |
* बैड के ठीक ऊपर बीम नहीं होना चाहिए क्योंकि ये दोनों में अलगाव पैदा करता हैं | अगर बीम हैं तो बैड का स्थान बदल लेना चाहिए |
* बैडरूम में अलमारी नार्थ - वैस्ट या  साउथ दिशा में रखना चाहिए |
* ड्रेसिंग टेबल ईस्ट या नार्थ दिशा में रखना चाहिए |
* यदि बैडरूम में पढ़ने का काम करते हैं तो ईस्ट दिशा में मुख रख कर करना चाहिए , काम में मन लगेगा और अच्छा काम होगा |
* बैडरूम में किसी भी वस्तु पर धुल जमा नहीं होनी चाहिए, हमेशा साफ - सुन्दर और सजा कर रखना चाहिए, कबाड़ नहीं रखना चाहिए |

हमारे और ब्लोग्स पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें |

https://earnforbody.blogspot.com/

Blogger द्वारा संचालित.