Swagat kaksh kaise banaye / बैठने का कमरा कैसा होना चाहिए
Swagat kaksh kaise banaye / बैठने का कमरा कैसा होना चाहिए :-
हर घर में मेहमानों के लिए एक अलग से कमरा होता है | वह कमरा अपने घर में वास्तु के अनुसार कहाँ और कैसे बनाये इसका ध्यान रखना भी अति आवश्यक होता है | यदि ये कमरा गलत दिशा में बन जाता है तो उसका नेगेटिव इफ़ेक्ट घरवालों को भुगतना पड़ता है |
स्वागत कक्ष कहाँ बनाये :-
वास्तु के अनुसार स्वागत कक्ष का निर्माण घर के ईशान कोण यानि घर की उत्तर -पूर्व दिशा, के उत्तर भाग में बनाना शुभ माना गया है | ईशान कोण के पूर्व वाले भाग में भी ये बनाया जा सकता है | परन्तु दक्षिण दिशा के पूर्व भाग में नहीं बनाना चाहिए |
स्वागत कक्ष कैसे बनाये :-
स्वागत कक्ष का पानी उत्तर या पूर्व दिशा में निकलना चाहिए और स्वागत कक्ष फर्श अन्य कमरों के फर्श से थोड़ा निचे रखना चाहिए | स्वागत कक्ष का डोर उत्तर -पूर्व दिशा में ही रखना अच्छा होता है और प्रवेश द्वार पर वेलकम लिख सकते हैं |
स्वागत कक्ष को कैसे सजाये :-
स्वागत कक्ष में कौन-सा सामान कहाँ -कहाँ रखें इसका भी ध्यान रखना अति आवश्यक होता है |
* सबसे पहले हम बात करते है भारी सामान यानि फर्नीचर आदि को कैसे रखें | फर्नीचर और शो -केस आदि को दक्षिण -पश्चिम दिशा में रखना चाहिए | उत्तर या पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए |
* इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि बैठते समय घर के मुखिया का मुँह उत्तर या पूर्व दिशा में तथा मेहमानों का मुँह दक्षिण या पश्चिम दिशा में रहना चाहिए |
* स्वागत कक्ष के अंदर बैड को दक्षिण या पश्चिम दीवार के साथ लगा कर रखें जिससे कि लेटने वाले का सिर दक्षिण या पूर्व की दिशा में हो |
* फर्नीचर का आकार या तो वर्गाकार हो या आयताकार तथा इसको दक्षिण दिशा में रखना चाहिए | यदि फर्नीचर हल्का हो तो इसको उत्तर या पूर्व में भी रख सकते हैं |
* स्वागत कक्ष में AC और रूम हीटर आदि बिजली का सामान आग्नये कोण यानि दक्षिण - पूर्व की दिशा में रखें | गलत दिशा में रखा सामान जल्दी ख़राब होता है.. . जैसे यदि टीवी को ईशान कोण में और दक्षिण -पश्चिम दिशा में रखे तो वो बार -बार ख़राब होने की संभावना होती है |
* स्वागत कक्ष में देवी -देवताओ की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, ये स्वागत कक्ष के प्रवेश द्वार के ऊपर बाहर की तरफ लगा सकते है गणेश जी की तस्वीर आदि |
* टेलीफोन को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में रखें अच्छा होता है यदि इसको गलती से भी यदि पश्चिम दिशा में रख दिया तो रॉंग नंबर्स ज्यादा आएंगे और दक्षिण में रखने से टेलीफोन बार -बार ख़राब होता है |
* स्वागत कक्ष में घड़ी पूर्व , उत्तर या पश्चिम दीवार पर लगा सकते है , दक्षिण दिशा पर नहीं लगाना चाहिए |
* कूलर को पूर्व या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए |
* स्वागत कक्ष में भारी सामान जैसे किताबो की अलमारी, सेफ और बिस्तर आदि दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखने चाहिए |
* स्वागत कक्ष में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे कि आने वाले मेहमानों को अच्छा लगे |
हमारे द्वारा प्रयोग में लायी गयी सभी फोटो /तस्वीर पर हमारा कोई अधिकार नहीं है, सिर्फ कॉन्टेंट को समझाने के लिए प्रयोग की गयी है |
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें---
https://www.vastugyan.info/
* स्वागत कक्ष में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे कि आने वाले मेहमानों को अच्छा लगे |
हमारे द्वारा प्रयोग में लायी गयी सभी फोटो /तस्वीर पर हमारा कोई अधिकार नहीं है, सिर्फ कॉन्टेंट को समझाने के लिए प्रयोग की गयी है |
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें---
https://www.vastugyan.info/
Post a Comment