बैडरूम के लिए वास्तु टिप्स ।। bedroom vastu
हर इंसान के लिए उसके सोने का कमरा एक ऐसी जगह होती है जहां वो पुरे दिन काम करके आराम करता है। अगर ये आराम करने की जगह वास्तु के अनुसार हो तो वह इंसान अपने जीवन को बिना किसी कष्ट के और आनंद के साथ गुजार सकता है , परन्तु अगर इसके विपरीत ये सोने का कमरा बिना वास्तु के हो तो उस इंसान की पूरी जिंदगी तबाह हो जाती है । वो अपनी जिंदगी में कितनी ही मेहनत कर ले उसको उस मेहनत का फल बिलकुल भी नहीं मिलता ।
तो आइये जानते है आपके सोने का कमरा कैसा होना चाहिए ।
बैडरूम में अलमारी कहाँ रखें ?
वास्तु के अनुसार शयनकक्ष में अलमारी पश्चिम या दक्षिण -पश्चिम दिशा में रखनी चाहिए । यदि इन दिशाओं में जगह उपलब्ध न हो तो आप इसे शयनकक्ष की उत्तर-पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं। अगर आप बेडरूम में तिजोरी या लॉकर रख रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि आप उसे दक्षिण दिशा में रखें। साथ में बेड को इस तरह से रखना चाहिए कि सोते वक्त दंपति का सिर दक्षिण दिशा की ओर हो। इससे दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहती है। वास्तु नियमों के अनुसार- बेड हमेशा कमरे की दक्षिण पश्चिम की दीवार की तरफ होना चाहिए । इससे जीवन में खुशहाली आती है । पति - पत्नी के बीच प्यार बना रहता है ।
बैडरूम के लिए बैस्ट कलर ? master bedroom vastu
उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा में बेडरूम के लिए नीला रंग सबसे अच्छा होता है। नीला या हल्का नीला रंग शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने का काम करता है। इसलिए यह रंग बेडरूम के लिए एक आदर्श रंग माना जाता है। इतना ही नहीं वास्तु के अनुसार नीला रंग एक संतुलित रंग है जो कपल के जीवन में प्रेम भरता है ।
सोते समय सिरहाने पर क्या रखना चाहिए क्या नहीं ?
घर की महिला को चाहिए कि सोते समय अपने सिरहाने ताम्बे के लोटे में पानी भर कर और उसको ढक कर रखें और सुबह उठ कर उस पानी को घर के किसी पौधे या किसी पेड़ में दाल देना चाहिए । ये पानी सिर के ऊपर नहीं रखना चाहिए । करने से दोनों की सेहत को लाभ पहुंचता है। सोते समय तकिए के नीचे हरी इलायची रखकर सोने से दोनों को गहरी नींद आती है। रात को सोते समय अपने तकिये के नीचे लोहे की कोई वस्तु रख सकते हैं ।
इससे नकारात्मक ऊर्जा आपके पास नहीं आती ।
रात में बिस्तर पर सोने से पहले क्या करना चाहिए ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले हमेशा मंत्रो का जप करके सोना चाहिए। अपने ईस्ट देवता का ध्यान करके भी सो सकते हैं । अगर नहीं कर सको तो "श्री राम श्री राम " का जाप करके चाहिए ।इससे भाग्य साथ देने लगता है, अच्छी नींद, बुरे सपने नहीं आते और मन शांत चित होकर प्रभु के चरणों में समर्पित हो जाता है।
रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए ?
रात 10 बजे से पहले सो जाना चाहिए और सुबह 5 बजे तक उठ जाना चाहिए ।
अधिक जानकारी के लिए हमारे निम्न ब्लॉग को विजिट कर सकतें हैं ।
https://vastugyanbydk.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें