घर की इस दिशा में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान आपको कर सकता है बीमार, जाने सही दिशा और उपाये II
घर में वाशिंग मशीन ,एसी, टी.वी., फ्रिज और कूलर को हमेशा सही दिशा में रखना चाहिए क्योंकि गलत जगह पर रखने पर मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं I
किस दिशा में लगाएं टीवी:-
घर में टीवी लिविंग एरिया या फिर ड्राइंग रूम में पूर्व दिशा में लगाएंI पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके टीवी देखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता हैI मन खुश रहता है I
किस दिशा में लगाएं एसी :-
घर में एसी दक्षिण पूर्व में लगाना चाहिएI यदि किसी वजह से दक्षिण पूर्व में एसी लगाना संभव ना हो तो ईशान कोण में इसे लगाया जा सकता हैI स्प्लिट एसी के बाहर का यूनिट आप दक्षिण, दक्षिणपूर्व या दक्षिण पश्चिम में लगा सकते हैंI
घर में एसी दक्षिण पूर्व में लगाना चाहिएI यदि किसी वजह से दक्षिण पूर्व में एसी लगाना संभव ना हो तो ईशान कोण में इसे लगाया जा सकता हैI स्प्लिट एसी के बाहर का यूनिट आप दक्षिण, दक्षिणपूर्व या दक्षिण पश्चिम में लगा सकते हैंI
इंडोर एसी आप उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व में लगा सकते हैंI वास्तु के अनुसार, घर के पश्चिम दिशा में कभी भी एसी नहीं लगाना चाहिएI ऐसा करने से आय में अस्थिरता रहती है और पैसा घर में नहीं टिकता है I
किस दिशा में रखें फ्रिज :-
फ्रिज रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर पश्चिम की दिशा होती हैI आप इसे पश्चिम वाली दीवार से लगाकर रख सकते हैंI इस बात का ध्यान रखें कि फ्रिज का दरवाजा पूर्व की ओर खुलना चाहिए, इससे सकारात्मकता बनी रहती है I
फ्रिज रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर पश्चिम की दिशा होती हैI आप इसे पश्चिम वाली दीवार से लगाकर रख सकते हैंI इस बात का ध्यान रखें कि फ्रिज का दरवाजा पूर्व की ओर खुलना चाहिए, इससे सकारात्मकता बनी रहती है I
कूलर किस दिशा में रखें :-
ज्योतिष के अनुसार कूलर से चार गृह चंद्रमा शनि, राहु एवं बुध जुड़े हुए हैं इसलिए कूलर को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता हैI कूलर उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम एवं पूर्व दिशा में रखा जा सकता हैI
ज्योतिष के अनुसार कूलर से चार गृह चंद्रमा शनि, राहु एवं बुध जुड़े हुए हैं इसलिए कूलर को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता हैI कूलर उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम एवं पूर्व दिशा में रखा जा सकता हैI
वाशिंग मशीन किस दिशा में रखें :-
वास्तु के अनुसार वॉशिंग मशीन को घर की पूर्व या उतर दिशा में रखना चाहिए। इस को शुभ माना जाता है और सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह को आगे बढ़ाता है। आप कपड़े धोने का वॉशर भी दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में रख सकते हैं, क्योंकि ये दिशाएं भी आदर्श मानी जाती हैं।
यदि आप इन सभी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को वास्तु के अनुसार रखते हैं तो फिर देखना घर में कैसे सकारात्मक ऊर्जा आती हैं और घर के सभी सदस्यों का भी आपस में एक दूसरे पर विश्वास और प्रेम बढ़ता हैं ।
पूर्ण रूप से वास्तु के अनुसार घर बनाने पर और उसका सामान रखने पर ही वास्तु का सही लाभ प्राप्त होता हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें